राजस्थान अपना खाता | e Dharti Rajasthan Jamabandi

राजस्थान सरकार अपने राज्य मैं जमीन से जुड़ी हुई सारी जानकारी को ई भूमि सॉफ्टवेयर के द्वारा अपना खाता राजस्थान का पोर्टल शुरू किया है। इस वेबसाइट के द्वारा आम नागरिक दिनांक पटवारी या तहसीलदार या बिना तहसील में गाए हुए अपनी जमीन की जानकारी अपना खाता राजस्थान की वेबसाइट से घर बैठे निकाल सकते हैं।यह सारी प्रक्रिया आप ऑनलाइन है इसमें जमीन से जुड़ी हुई जानकारी जैसे खसरा खतौनी जमाबंदी की नकल नक्शा गिरधावरी रिपोर्ट अधिक आसानी से कर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

अपना खाता राजस्थान से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको हम नीचे दिए हुए आर्टिकल में बता रहे हैं इस ऑनलाइन सुविधा का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य में रहने वाले नागरिकों को सुविधा प्रदान करना है और जमीन से जुड़ी हुई सारी समस्याओं का निराकरण भी इस वेबसाइट द्वारा हो जाता है। राज्य के नागरिक इससे अपनी खाता खतौनी की नकल आसानी से निकाल के किसान क्रेडिट कार्ड , घर बनाने के लिए लोन ,अन्य प्रमाण पत्र जिसके लिए भी इन कागजों की जरूरत होती है उन्हें भी आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध होते।

राजस्थान अपना खाता | Apna Khata Rajasthan

इस ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने के कारण लोगों को बहुत सी मुश्किलों से आजादी मिली है। अब उन्ही पटवारी के पास जा तहसील नहीं जाना पड़ता अब वह आसानी से घर में बैठकर ऑनलाइन अपने खाते की सारी जानकारी वेबसाइट से निकाल सकते हैं।अपना खाता नंबर डालकर अपनी भूमिका सारा विवरण देख सकते हैं। यह सारी सुविधाएं ई गवर्नेंस राजस्थान के अंतर्गत आती है। राज्य सरकार ने इस सुविधा को ई धरती का नाम दिया है।

राजस्थान अपना खाता (E Dharti Portal Rajasthan) के लाभ;

  • राजस्थान अपना खाता से जमीन की जानकारी व सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन बैठ के देखा जा सकता है।
  • E धरती (E Dharti Portal)सॉफ्टवेयर में लोग अपना खाता नंबर डालकर अपनी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की जमाबंदी नकल खसरा नक्शा गिरदावरी रिपोर्ट खतौनी आदि को ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया के शुरू होने से समय की बहुत बचत हुई है।
  • राज्य में रहने वाले सारे लोग चाहे वह राज्य में रह रहे हो या बाहर हो इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं।

राजस्थान अपना खाता | जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

  • नागरिकों को अपना खाता राजस्थान में जानकारी निकालने के लिए राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx

  • ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद सबसे पहले आपको जिला चुनें वाले लिंक पर क्लिक करके अपने जिले का चुनाव करना होगा जो कि नक्शे में दिखाई देगा।

  • इसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी तहसील का चुनाव करना पड़ेगा
  • तहसील खुलने के बाद फिर एक नया पेज खुलेगा इस पेज के खुलने के बाद आपको आपकी तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की सूची मिलेगी जिसमें कि आपको अपना गांव चुनना होगा।

  • अब आवेदक को ई धरती 1.0 पोर्टल में जाकर जानकारी सेक्सन ने क्लिक करके अपनी सारी जानकारी सही से भरनी होगी इसमें जिला तहसील गांव का नाम आवेदक का नाम आवेदक का पता आवेदक का शहर आवेदक का पिन कोड सारी जानकारी भरनी होगी।जिला -तहसील-गांव का नाम-आवेदक का नाम-आवेदक का पता-आवेदक का शहर-आवेदक का पिन कोड

  • यह सब भरने के बाद इसमें चार विकल्प आएंगे जिनमें खाता संख्या, खसरा से, नाम से, यू एस एन से, अपना खाता की जानकारी मिल जाएगी।
  • इस प्रकार सारे विकल्प पढ़ने के बाद आपको जमाबंदी नकल ऑनलाइन स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसको आप पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसका प्रारूप नीचे दिया गया है।

राजस्थान भू नक्शा | खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड

राजस्व विभाग राजस्थान द्वारा भू नक्शे को देखने के लिए भू नक्शा राजस्थान की अलग वेबसाइट है। इसे आप अपना खाता पोर्टल के द्वारा नहीं देख पाएंगे। अब हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि खसरा में वह नक्शा को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं या कैसे इसकी जानकारी निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले हम राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर जाएंगे फिर हमारे सामने एक होमपेज आएगा जिसकी फोटो हमने नीचे दी हुई है। bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha

  • इस पेज के खुलने के बाद आपको अपना डिस्ट्रिक्ट तहसील हल्का आज विलेज शीट की जानकारी बनी पड़ेगी।
  • जो भी जानकारी यहां पर दी है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको दोबारा परेशानी ना उठानी पड़े। यह सब जानकारी भरने के बाद आप अपना खसरा नंबर इस लिस्ट में देखें और उस पर क्लिक करके आप अपना नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं या उसे पीडीएफ या किसी और रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस फाइल को आप अपने कंप्यूटर में भी सेव कर सकते हैं जिसे आप भविष्य में इसकी जानकारी आपके पास पड़ी रहे।राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखें
  • गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • पेज खोलने के बाद आप जिलेवार गिरदावरी रिपोर्ट आप वहां से ले सकते हैं और आपको जिस चीज की भी जरूरत है आप उस पर क्लिक करके उस ऑप्शन से इसकी जानकारी ले सकते हैं।

राजस्थान अपना खाता के बारे में पूछे गए सामान्य प्रश्न उत्तर

प्रश्न:अपना खाता राजस्थान क्या है?

राज्य सरकार द्वारा राज्य में सारी जमीन जायदाद का लेखा-जोखा और जमीन का मालिकाना हक के बारे में जानकारी अपना खाता राजस्थान द्वारा दी जाती है। इसमें राज्य के निवासी अपनी पूरी जमीन जायदाद कालो लेखा-जोखा ऑनलाइन निकाल सकते हैं जैसे कि खाता खतौनी की नकल जमाबंदी इत्यादि।

प्रश्न: ई धरती 1.0 क्या है?

उत्तर: यह सॉफ्टवेयर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जमीन ज्यादा की जानकारी खाता खतौनी की जानकारी जमाबंदी की जानकारी के लिए बनाया गया है। इससे नागरिक घर बैठे यह सारी जानकारी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

प्रश्न: राजस्थान के निवासी क्या जमाबंदी को ऑनलाइन देख सकते हैं या उसकी नकल निकाल सकते हैं?

उत्तर: आवेदक राजस्थान अपना खाता पोर्टल में जाकर अपने खाता संख्या या खसरा संख्या डालकर जमाबंदी की नकल या प्रिंट आउट निकाल सकता है।

प्रश्न: क्या हम ऑनलाइन जमीन का नक्शा देख सकते हैं?

उत्तर: यह ऑनलाइन देखा जा सकता है।राज्य सरकार द्वारा उसके लिए भू नक्शा पोर्टल बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top