भू नक्शा बिहार: Bhu Naksha Bihar Online Map @bhunaksha.bih.nic.in

भू नक्शा बिहार देखने के लिए पहले नागरिकों को तहसील यार एसपी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे।पर अब यह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की मदद से बिहार राज्य में यह सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है। इस प्रक्रिया में सरकार द्वारा जमीन के घर गांव सार्वजनिक स्थल सभी जगह का नक्शा ऑनलाइन कर दिया गया है। राज्य का क्षेत्रफल ज्यादा होने के कारण यह प्रक्रिया अभी चल रही है इसमें से कुछ जिले अभी जिनका ऑनलाइन भू नक्शा अपलोड नहीं हो पाया है पर सरकार इसको जल्दी पूरा ऑनलाइन कर देगी।

भूमि के नक्शे का ऑनलाइन होने से जमीन के खरीददार और बेचने वाले दोनों धोखे की शिकार से बचते हैं। इसके ऑनलाइन होने से अब जमीन का मालिक अपने प्लॉट मकान खेत उसके पास के सार्वजनिक स्थल शहर आदि के नक्शे ऑनलाइन देख सकते हैं। और इसके ऑनलाइन होने से एक फायदा यह भी हुआ है कि कोई भी यदि जमीन लेता है तो उससे पहले उसके खसरा डिटेल डाल के या प्लॉट नंबर डालकर जमीन के मालिक का असली नाम उसके आसपास कौन सी साल के हैं कौन सी नदी है या नाले हैं इस तरह की जानकारी आसानी से ऑनलाइन निकाल सकते हैं। आगे हम भी जानेंगे कि बिहार भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें? या उसकी नकल प्राप्त करने के क्या-क्या तरीके हैं?

भू नक्शा बिहार – Bhu Naksha Bihar Online

बिहार में अब कहां के रहने वाले लोग अपने प्लॉट जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं जिसे भू नक्शा पोर्टल भी कहते हैं। इसे भी अपनी सामान्य जानकारी भरकर जैसे कि गांव नाम खसरा नंबर आदि को ऑनलाइन डालकर अपनी जमीन के नक्शे का प्रिंट आउट ले सकते हैं या उसे पीडीएफ की तरह अपने कंप्यूटर लैपटॉप या फोन पर सुरक्षित कर सकते हैं।

गांव में रहने वाले लोग भी अपने गांव का पूरा नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं जिसमें उनको ऑनलाइन जाकर अपने जिला अंचल और गांव के नाम को चुनना होगा उसके बाद वहां उनके गांव की सारी जानकारी उसमें आ जाएगी जैसे की नदी नाला उसके आसपास के क्षेत्र आदि। इसमें जमीन के मालिक का नाम खाता संख्या क्षेत्रफल आदि सारी जानकारी आसानी से निकल सकती है। इस प्रकार आप अपनी जमीन का मैप रिपोर्ट या आर ओ आर रिपोर्ट दोनों घर बैठे देख सकते हैं।

भू नक्शा बिहार ऑनलाइन कैसे निकाले

E-governance के तहत सभी राज्य सरकारी अपनी जरूरी कामों को ऑनलाइन कर रही है। जिससे कि भ्रष्टाचार भी कम हो और आम नागरिक को भी आराम से सुविधा का लाभ हो सके। उसी प्रकार बिहार राज्य सरकार ने भी अपनी बहुत सी सेवाओं को ऑनलाइन किया है इसमें की भू नक्शा मैथ की आप ऑनलाइन देख सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको नीचे क्रम वाइज दे रहे हैं।

Step 1- आधिकारिक वेबसाइट

आपको अपना मैप ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले सरकार की द्वारा बनाई गई राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद आपको ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुला दिखाई देगा। जिसमें आपने अपना district subdivision circle mauja type aur sheet की जानकारी डालनी है।

http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/

Step 2 जिला डिवीजन और मौजा

वेबसाइट खोलने के बाद आपको अपना जिला आने वाला सब डिविजन सर्कल और मौजा को चुनना होगा। जो नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है

Step 3 अपनी जमीन का खसरा नंबर

बाकी चीजें चुनने के बाद आपको अपनी जमीन का खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा।

Step 4 plot number verification

अपना खसरा नंबर पर क्लिक करने से आपको दाहिनी तरफ प्लॉट इनफॉरमेशन दिखाई देगा जिसमें आपकी सारी जानकारी होगी उसमें खसरा नंबर रैयत का नाम जाति निवास स्थान आदि होगा। स्कोर देखकर वेरीफाई करें कि आप ही का है।

Step 5 map report

खसरे कि जो जानकारी आपने वेरीफाई की है उसी जानकारी के सबसे नीचे मैप रिपोर्ट (Map Report)और ROR रिपोर्ट दिखाई देगा। जिसमें आपको map रिपोर्ट पर क्लिक करना है।

Step 6 बिहार भू नक्शा मैप

मैप रिपोर्ट पर जाने के बाद आपको वेबसाइट में भू नक्शा दिखाई देगा। जोकि आपके सेलेक्ट किए हुए खसरा नंबर का होगा।

Step 7 बिहार भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट करने का तरीका।

आम नागरिक अब आराम से ऑनलाइन भू नक्शे को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। इससे उनकी प्लॉट या जमीन की जानकारी अपने फोन या लैपटॉप पर सेव रहेगी।

भू नक्शा बिहार डाउनलोड करने के लिए आपको क्या नक्शा खुल जाने के बाद अपने कीबोर्ड पर कंट्रोल प्रेस करना है या आप mouse से राइट क्लिक करके प्रिंट को सेलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आपको सेव एस पीडीएफ का ऑप्शन सेलेक्ट करके इसे सेट करना होगा। क्या आप इसे डायरेक्ट प्रिंट भी कर सकते हैं और उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

भू नक्शा बिहार एंड्राइड मोबाइल फोन पर कैसे निकाले

आपको वेब ब्राउज़र खोल के उसमें ऑफिशियल वेबसाइट डालनी होगी जो कि आपको पहले स्टेप में बताया गया है। इसके बाद आपने वही सारे स्टेप 1 से 6 तक फॉलो करने हैं। इसके बाद आप ब्राउज़र के मेनी ऑप्शन में जाकर प्रिंट का ऑप्शन मैं क्लिक करने के बाद अपना नक्शे को मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

भू नक्शा बिहार से पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न उत्तर

प्रश्न प्लॉट का मैप भू नक्शा बिहार से कैसे निकाले?

इसके लिए आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जो कि यह है मैं जाकर अपना जिला तहसील और गांव की जानकारी डालनी होगी उसके बाद आपको अपना खसरा नंबर डाल के अपना प्लॉट या जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं। http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/

प्रश्न खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाल सकते हैं?

खेत का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए आपके पास आपकी सामान्य जानकारी होना जरूरी है। जैसे कि आपके खेत का खसरा नंबर जिसे खसरा क्रमांक भी कहते हैं। यह सब जानकारी होने के बाद आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया से अपने खेत का नक्शा निकाल सकते हैं।

प्रश्न राज्य में सभी जिलों का भू नक्शा अपडेट होने की अंतिम तिथि क्या है?

सरकार धीरे-धीरे सभी जगह के नक्शों को ऑनलाइन कर रही है। इसमें थोड़ा सा समय लग रहा है।राज्य सरकार के अनुसार जल्दी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सारी जमीनों की जानकारी ऑनलाइन कर देगी।

प्रश्न बिहार भू नक्शा के ऑनलाइन निकालने या इसके संबंधित जानकारी या कोई समस्या के लिए कहां संपर्क करें?

यदि आपके जमीन में या आपके नाम में भू नक्शा वेबसाइट में कोई गलती दिख रही है जैसे कि नक्शा थोड़ा गलत दिख रहा है या आपका नाम में गलती है या आपकी गांव के नाम में थोड़ी गलती है इसे आप सीधे तहसील कार्यालय में बता सकते हैं या उन्हें घर बैठे ही उनकी ईमेल आईडी [email protected] में मेल कर सकते हैं।

1 thought on “भू नक्शा बिहार: Bhu Naksha Bihar Online Map @bhunaksha.bih.nic.in”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top